Category Archives: LifeStyle
अमरीका के एक सिस्टेमेटिक रिसर्च में पाया कि डॉक्टर के सफेद कोट में होते हैं कई घातक बीमारियों वाले कीटाणु.
May 01 2019
डॉक्टर से मिलने के लिए मरीज अपने आप का खास ख्याल रखने की कोशिश करते है और वे बीमारी से लेकर दवाइयों जैसी हर छोटी से छोटी चीज के बारे में जानने चाहते हैं | शायद ही कोई व्यक्ति डॉक्टर और नर्स के कपड़ो पर ध्यान देता है ज्यादातर लोग डॉक्टर के पहने हुए सफेद कपड़ो को साफ-सुथरा समझते हैं | हाल ही में वैज्ञानिकों की एक रिसर्च में पता चला है कि डॉक्टरों के इन सफेद कपड़ो में कई नुकशानदायक कीटाणु मौजूद रहते हैं |
अमरीका में एक सिस्टेमेटिक रिसर्च में पाया गया कि डॉक्टर के सफेद कोट पर अक्सर कई तरह के ड्रग रेसिस्टेंट बैक्टीरिया मौजूद रहते हैं | रिसर्च में पाया गया कि डॉक्टरों के कोट में बैक्टीरिया पाए गए जिनसे गंभीर स्किन और ब्लड इंफेक्शन और निमोनिया जैसी खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं | सिर्फ डॉक्टर के कोट ही नहीं बल्कि, स्टेथेस्कोप, फोन और नर्स की यूनिफार्म में कई तरह के कीटाणु मौजूद रहते हैं |
शोधकर्ताओं के मुताबिक एन्टीमाइक्रोबियल टेक्सटाइल के इस्तेमाल से कुछ तरह के कीटाणुओं से बचा जा सकता हैं | शोध के अनुसार इन कपड़ो की रोज धुलाई से भी ये समस्या काफी हद तक कम की जा सकती हैं | हालांकि इतनी सफाई के बाद भी कुछ देर में इन कपड़ो पर फिर से कीटाणु आ सकते हैं |
अमरीकी फिजिशियंस पर की गई एक स्टडी में पाया कि कई डॉक्टर्स करीब एक हफ्ते तक अपने कोट को नहीं धोते नहीं हैं | रिपोर्ट के मुताबिक 17 % डॉक्टर करीब एक महीनें तक अपने कोट को धोते नहीं है, लन्दन की भी कई स्टडी में डॉक्टर के कोट और टाई को साफ न रखने की ऐसी ही बातें सामने आयी हैं |
  सरकारी/गैरसरकारी नौकरीयो की ताजा अपडेट पाए अब अपने मोबाइल पर साथ ही रोजाना करंट अफेयर